छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ चुनाव: जब ये पीछे नहीं हैं मतदान करने तो आप क्यों… 100 की उम्र पार कर चुकी कई महिलाएं सहारे के साथ पहुंची मतदान करने… इनके जज्बो को सलाम…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी वर्ग के लोग मतदान करने केंद्र में आ रहे है जिनमे ऐसी महिलाएं भी शामिल है जिनकी उम्र 100 साल से भी अधिक है।

चिरमिरी, लुंड्रा और बैकुंठपुर में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर यह एहसास हुआ की उम्र काम में बाधा नहीं बन सकती।

ये फोटो ऐसे लोगों के लिए सबक है जो मतदान केंद्र तक नहीं जाते। इतनी उम्र में भी वोट करने वाली बुजुर्ग महिलाएं तारीफ़ के काबिल है।

चिरमिरी के गोदरी पारा प्रा. शा. विद्यालय बूथ नंबर 73 में 113 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान।

ग्राम पंचायत बदगरी लुण्ड्रा में 100 वर्ष की महिला द्वारा मतदान किया गया।

बैकुंठपुर के पोलिंग बूथ क्रमांक 90 शासकीय प्राथमिक शाला बासनपारा मैं 106 साल की महिला श्रीमती समुद्री पटेल ने किया मतदान।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान…कहा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं…कांग्रेसी हर बार EVM मशीन को दोषी ठहराते हैं… 

Back to top button
close