देश -विदेश
दिल्ली संसदीय सचिव मामला: राष्ट्रपति के फैसले पर रोक नहीं, चुनाव पर रोक

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के निष्कासन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बुधवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राष्ट्रपति के फैसले पर स्टे से इनकार कर दिया। हालांकि, सोमवार तक के लिए चुनाव आयोग को उपचुनाव का ऐलान करने से मना किया है। बुधवार को सुनवाई के दौरान विधायकों की तरफ से कहा गया कि उनके साथ जो कुछ हुआ है वह अन्याय है। सुनवाई के दौरान विधायकों ने सोमवार तक चुनाव की घोषणा होने की आशंका जताई, जिस पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मसले पर सोमवार तक उपचुनाव की घोषणा ना करने के लिए कहा है।