चुनाव 2019देश -विदेशवायरल

VIDEO: PM नरेंद्र मोदी की अपील पर शाहरुख़ खान ने बनाया वोटर्स के लिए ये खास वीडियो…

देशभर में इस वक़्त जहां चुनाव का माहौल काफी गर्म है वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार युवाओं और देशवासियों से लगातार वोट करने की अपील कर रहे हैं। कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वोटर्स वाली इस मुहिम में देश की जानी मानी फिल्म, कला और खेल से जुडी हस्तियों को ट्वीट कर कहा था कि वह अपने अपने क्रिएटिव तरीके से अपने फैंस को समझाएं ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में बूथ पर वोट देने पहुंचे।

ट्विटर पर प्रधानमंत्री की इस अपील लिस्ट में रणवीर सिंह, शाहरुख़ खान, सलमान खान से लेकर तमाम बॉलीवुड के बड़े सितारों का नाम शामिल था। इस अपील के तुरंत बाद सलमान खान के साथ-साथ कई अन्य सितारों ने ट्विटर और सोशल मीडिया पर फैंस से इस बार जरूर वोट करने की अपील की थी।

आमिर खान ने एक मीडिया बातचीत के दौरान अपने फैंस को सन्देश देते हुए वोट करने की अपील की मगर यह भी साफ़ कहा था कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते।



राजकुमार राव की इस फिल्म जैसा है बिहार के गया जिले का ये पोलिंग बूथ बॉलीवुड के दोनों खान के बाद अब बारी है तीसरे खान यानी रोमांस के बादशाह शाहरुख़ खान की तो आपको बता दे शाहरुख़ ने वोटर्स को अपनी बात समझाने के लिए एक अलग तरीका निकाला है।

शाहरुख़ खान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर म्यूजिकल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख़ वोटर्स से अपने म्यूज़िकल अन्दाज़ में समझाते हुए वोट करने की अपील कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शाहरुख़ ने चुनावी माहौल और वोटर्स के लिए यह दो वीडियो शेयर करते हुए यह भी लिखा कि वह थोड़े लेट हो गए।

शाहरुख़ कहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें क्रिएटिव अन्दाज़ में वोटर्स को वोट करने के लिए समझाने की जो बात कही थी वह नरेंद्र मोदी की अपील को क्रिएटिव अन्दाज़ में बनाने के चक्कर में वह थोड़े लेट हो गए।
WP-GROUP

इस वीडियो में शाहरुख़ म्यूजिकल अंदाज में बता रहे हैं कि लगी उंगली पर स्याही और बदला नज़ारा, देश है हमारा और यह फ़र्ज़ है हमारा,अब न करनी कम्प्लेन और न करने बहाने बस बढ़ना है आगे और देश को आगे बढ़ाना है। देश की ऐसी हो सरकार जो करती हो जनता को खुद से ज्यादा प्यार।

यूट्यूब पर शाहरुख़ के इस वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज़ मिल रहे हैं। किंग खान के इस सन्देश का उनके चाहने वालों पर असर जरूर होगा और उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख़ का यह असर वोटिंग सेंटर पर भी नज़र आएगा।

यह भी देखें : 

मोबाइल में गेम खेलते बच्चों पर जरूर रखें नजर…यहां स्पाइडरमैन गेम खेलकर उठा मासूम और उसे लगा वह ऐसा कर लेगा…फिर छत से लगा दी छलांग…टूट गई सारी हड्डियां

Back to top button
close