छत्तीसगढ़यूथसियासतस्लाइडर

भीषण गर्मी के बाद भी कांग्रेस सरकार के काले कानून के विरोध में हजारों की संख्या में जंगी प्रदर्शन – BJP… पुलिस की तगड़ी नाकाबंदी के बाद भी सैकड़ों की संख्या में सीएम हाउस पहुंचे भाजपाइ…

रायपुर : कांग्रेस शासन के काले कानून कि ‘सरकार के खिलाफ आंदोलन से पहले अनुमति लेनी होगी’ के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता ने बिना अनुमति लिए राजधानी रायपुर की सडक़ों पर रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव किया व जंगी प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी।

कालीबाड़ी चौक से पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल , अभिनेष कश्यप, सुभाष तिवारी,नंदे साहू, आज़ाद चौक से मोतीलाल साहू, ओंकार बैस,तेलीबांधा तालाब से श्रीचंद सुंदरानी,छगन व फाफाडीह में देवजी भाई पटेल,संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर शहर के सभी मंडलों के साथ-साथ वीरगांव, माना के पार्षद गण , रायपुर ग्रामीण के आरंग, अभनपुर, धरसींवा विधानसभा के कार्यकर्ता जे साथ इस काले कानून के खिलाफ आंदोलन प्रारंभ हुआ।

आंदोलन को रोकने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी । परंतु भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह के सामने कोई अवरोध नहीं टिक सका।

प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर घड़ी चौक, कालीबाड़ी चौक, मोतीबाग चौक,जेल के सामने काले कानून का पुतला जलाया।

कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की करतूतों से लगता है कि वह अपनी खुद की वादाखिलाफी से घबरा गई है और जनता के विरोध को दबाने मिनी आपातकाल लगा रही है। लेकिन भाजपा उनके इस कुत्सित प्रयास को सफल होने नहीं देगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा कि जिस प्रकार यह सरकार लोकतंत्र का गला घोटने के लिए, आंदोलनरत कर्मचारियों, मितानिनों, महिला स्वसहायता समूह के साथ बर्ताव कर रही है। यह सरकार की मंशा बताने के लिए काफी है और इस आतताई सरकार के खिलाफ संघर्ष की शुरुवात हो गयी।

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र की आवाज दबाने की सरकार यह काला कानून लेकर आई है और इसके माध्यम से वह जनता की आवाज दबाना चाहती हैं। भारतीय जनता पार्टी जनता के हक मिलने तक इस काले कानून के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी।

भाजपा रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिनेष कश्यप ने कहा यह लोकतंत्र की अजब सरकार है जो मार भी रही है और रोने पर भी प्रतिबंध लगा रही है । कार्यकर्ताओं के नैतिक बल से भाजपा इसके खिलाफ सदैव संघर्ष करेगी।

आज के आंदोलन में भाजपा महिला मोर्चा युवा मोर्चा किसान मोर्चा पिछड़ा वर्ग मोर्चा एससी मोर्चा ने भाग लिया।

आंदोलन में सच्चिदानंद उपासने, केदार गुप्ता, मीनल चौबे, सूर्यकांत राठौर, सुभाष तिवारी, डॉक्टर सलीम राज, ओमकार बैस, अशोक बजाज, अशोक पांडे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सीमा साहू, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, मृत्युंजय दुबे, मनोज वर्मा, सरिता दुबे, सरिता वर्मा, अमरजीत छाबड़ा, आशु चंद्रवंशी, बजरंग खंडेलवाल, अनिल सोनकर, राहुल राव, खेम सेन, प्रीतम ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, श्रीनिवास राव, भूपेन्द्र ठाकुर, सुनील चौधरी, बिट्टू शर्मा, गज्जू साहू, अनूप खेलकर, ओमप्रकाश साहू, अर्चना शुक्ला, रविन्द्र सिंह, उमेश घोरमोड़े, तुषार चोपड़ा, मंजुल श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471