अन्य

अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्थाओं के बीच मरीज…लंबे अरसे से जमे अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी को कब हटाएगी सरकार…स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने किया था निरीक्षण…लापरवाही देख जताई थी नाराजगी

रायपुर। सरकार करोड़ों खर्च कर शासकीय अंबेडकर अस्पताल में बड़ी-बड़ी मशीने लगाकर मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही हैं ताकि मरीजो को इलाज के लिए बाहरी राज्यों का मुंह न ताकना पड़े। लेकिन अस्पताल की अव्यवस्थाओं से मरीजों को हमेशा जुझना पड़ता हैं। चिकित्सकों,कर्मचारियों के दुव्र्यवहार से मरीज व उनके परिजनों को हताशा हाथ लगती हैं। जिसकी शिकायत विगत कई वर्षो से लगातार अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी से की जाती हैं लेकिन डॉ. चौधरी भी हर बार जांच कमेटी बैठाते हुए सारे शिकायतों को दर किनार कर पुराने ढरे पर चलने लगते हैं। लेकिन अब सरकार बदल गई हैं।



कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ कहने वाली सरकार अब अंबेडकर अस्पताल में व्यवस्थाओं को कैसे सुधारती है यह देखना होगा। वहीं लंबे अरसे से अधीक्षक के पद पर जमे डॉ. विवेक चौधरी को हटाने की प्रक्रिया कब शुरू होगी यह भी देखना होगा। अस्पताल सूत्रों की माने तो सरकार किसी की भी हो अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी ही रहेंंगें। कहा जाता है इनकी प्रशासनिक पकड़ के साथ-साथ सरकार में बैठे मंत्रियों के साथ ताल-मेल बैठा कर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहते हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार है और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जिन्हें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं हैं। दो रोज पूर्व ही अंबेडकर अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने निरीक्षण किया था। जहां पर मरीजों को जमीन पर लेटे देख नाराजगी जाहीर की थी।

यह भी देखें : 

महापौर-आयुक्त ने ली स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक…एन.जी.ओ. शहर को दे रहे है देश में नयी पहचान

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471