Breaking Newsछत्तीसगढ़

अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक में लगी आग…

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतने जबरदस्त थी की एक ट्रक में आग लग गई। हादसे में दोनों ट्रक के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए है।

 

बता दें कि कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रही एक और ट्रक उससे टकरा गई। इस टक्कर से ट्रक के केबिन में खाना बनाने के लिए रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। भिड़ंत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में भीषण आग लग गई। इस दौरान चालक और परिचालक केबिन में ही फंसे रहे। जिसके बाद डायल 112 और पुलिस की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।

Back to top button