Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर में राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर क्रैश… 2 लोगों की मौत…

रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। रायपुर एयरपोर्ट पर एक स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह घटना लैंडिंग के दौरान घटित हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे जिनमें दो की मौत हो गई है। यह खबर अपडेट हो रही है। पायलट ई पी श्रीवास्तव, कैप्टन पांडा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इसमें 2 पायलट सवार थे. लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई है. रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने हादसे की पुष्टि की है. प्रैक्टिस के दौरान वापस लैंड कर रहे थे, उस दौरान आग लगने के कारण क्रैश हुआ।

बता दें कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. अगुस्टा नामक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 2 पायलट की मौत हो गई है. रनवे के आखरी छोर पर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे. माना थाना क्षेत्र का मामला है. इस हादसे के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है. स्टेट हेलीकॉप्टर के दोनों ट्रेनी पायलट की मौत से हड़कंप मच गया है. फायर ब्रिगेड औ CISF की टीम मौके पर पहुंची हुई है.

Back to top button
close