क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

दंतेवाड़ा : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 08 आवारा मवेशियों को रौंदा… 6 गायों की मौके पर ही मौत, 2 घायल…

दंतेवाड़ा : जिले के गीदम के तुमनार में सीडब्ल्यूसी कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर बैठे 08 आवारा मवेशियों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के द्वारा रौंदने के बाद फरार हो गया।

इस घटना में 06 गायों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 02 घायल गाय की स्थिति गंभीर है। स्थानीय ग्रामीण सुखराम और बलराम ने जब आज सुबह सडक़ में मेवेशियों के शव देखे तो उन्होंने पहले घायल गायों को उपचार के निकटस्थ पशु चिकित्सालय पहुंचाया उसके बाद मृत मवेशियों को सडक़ से हटाया।

गौरतलब है कि शहर व गांव की सडक़ों व गली, मोहल्लों में घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकडक़र गोठान में रखा जाना है, लेकिन इस ओर ध्यान ही नहीं देने का दुष्परिणाम है कि 06 गायों की मौत के रूप में सामने आया है।

सडक़ों में आवारा मवेशियों की मौजूदगी की समस्या बस्तर संभाग में लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिलता है। बारिश होने पर आवारा मवेशी सडक़ पर सूखे स्थान पर बैठ जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Back to top button
close