देश -विदेशस्लाइडर

Russia Ukraine War: अब यूक्रेन ने रूस पर बरसाए तोप के गोले, एक की मौत, नाबालिग समेत छह जख्मी

रूस-यूक्रेन जंग बीतते दिनों के साथ और ज्यादा खूनी होती जा रही है. अब रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से उसपर हमला हुआ है, जिसमें एक रूसी नागरिक की मौत हो गई है, वहीं छह लोग जख्मी हैं. जख्मी लोगों में एक नाबालिग भी शामिल बताया गया है.

यूक्रेन ने जो बम फेंके वे रूस के बेलगोरोड इलाके के Solokhi गांव में गिरे. Solokhi गांव में करीब 600 लोग रहते हैं. यह यूक्रेन की सीमा से करीब 11 किलोमीटर दूर है. फिलहाल रूसी नागरिकों को यहां से सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है क्योंकि और हमले होने की आशंका है.

इससे पहले तक रूस द्वारा यूक्रेन में तबाही मचाने की खबरें आती रही हैं. यूक्रेन के कई शहरों को रूस पूरी तरह तबाह कर चुके हैं. लाखों लोगों को यूक्रेन छोड़कर आसपास के देशों में शरण लेनी पड़ी है.

रूस-यूक्रेन जंग का आज 78वां दिन है. इस बीच रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यू्क्रेन की तरफ से तोप के कुछ गोले एक रूसी गांव पर आकर गिरे. इसमें एक शख्स की मौत हो गई, वहीं नाबालिग समेत छह लोग घायल हो गए.

अबतक यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर पाई पुतिन की सेना
जंग के करीब 80 दिन होने के बावजूद रूस अबतक यूक्रेन पर कब्जे की अपनी मंशा पूरी नहीं कर सका है. खारकीव, मारियूपोल, सुमी जैसे शहरों को रूस ने भले बर्बाद कर दिया हो लेकिन यूक्रेन की राजधानी कीव पर वह कब्जा करने में नाकाम रहा.

डोनबास ही यूक्रेन का वह इलाका है जिसके लुहान्सक और डोनेस्क इलाकों को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अलग देश के रूप में मान्यता दे दी थी. बता दें कि यहां पहले से रूसी समर्थित विद्रोही रहते थे, जिनकी मदद से यूक्रेन में घुसने का काम पुतिन की सेना के लिए आसान हो गया था.

Back to top button
close