Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

IPL की ओपनिंग सेरेमनी बेहद खर्चीली…BCCI कर सकता है बंद…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ओपनिंग सेरेमनी को हटाने का फैसला ले सकता है। बोर्ड का मानना है कि बॉलीवुड स्टाइल का उद्धाटन समारोह काफी खर्चीला होता है। ओपनिंग सेरेमनी पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं।

सोमवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान आईपीएल से ओपनिंग सेरेमनी हटाने का सुझाव रखा गया। साथ ही आईपीएल संचालन परिषद नो-बॉल पर नजर रखने के लिए चौथा अंपायर रखने को सोच रही है।



BCCI के एक अधिकारी ने कहा, ‘उद्घाटन समारोह पैसे की बर्बादी है। इसमें क्रिकेट प्रशंसकों की दिलचस्पी नहीं दिखती है और कलाकारों को बहुत अधिक भुगतान करना पड़ता है।’

हाल के वर्षों में कई बॉलीवुड सितारों के अलावा अंतरराष्ट्रीय पॉप सितारों- केटी पेरी, एकॉन और पिट बुल ने आतिशबाजी और लेजर शो के बीच आईपीएल उद्घाटन समारोह में परफॉर्म किया है।
WP-GROUP

नो बॉल पर अधिकारी ने कहा, ‘पिछले सीजन में कई खिलाड़ियों को आउट दिया गया, बाद में रीप्ले से पता चला कि गेंदबाजों ने ओवरस्टेप किया था। यह विचार त्रुटियों और विवादों को कम करने के लिए है। अगली आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।

दूसरी तरफ पावर प्लेयर के बारे में अधिकारी ने कहा कि इस पर बात की गई , लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस प्रयोग के लिए अब समय नहीं बचा है।’ माना जा रहा था कि बीसीसीआई आईपीएल में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है।

पिछले आईपीएल में नो बॉल के कई फैसलों पर विवाद हुआ था। भारतीय कप्तान विराट कोहली की भारतीय अंपायर एस रवि से बहस भी हो गई थी, जो एक आईपीएल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की नो बॉल नहीं पकड़ सके, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) वह मैच हार गई।

यह भी देखें : 

पाकिस्तान में महिला के शव को कब्र से निकालकर किया गैंगरेप…

Back to top button
close