छत्तीसगढ़वायरल

मुख्यमंत्री ने की तीजन बाई के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना, फोन पर की बातचीत, बेहतर इलाज का दिया आश्वासन

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने आज शाम श्रीमती तीजन बाई के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उनसे टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर इलाज करवाया जाएगा। सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

ज्ञातव्य है कि पद्मश्री और पद्मभूषण अलंकरणों से सम्मानित श्रीमती तीजन बाई को हृदयाघात के इलाज के लिए भिलाई नगर स्थित सेक्टर-9 के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिला प्रशासन को, भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल के डॉक्टरों को और सभी संबंधित अधिकारियों को श्रीमती तीजन बाई के स्वास्थ्य और उनके इलाज का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

यहाँ भी देखे : EXCLUSIVE: पद्मश्री तीजन बाई को पड़ा दिल का दौरा, सेक्टर-9 में भर्ती

Back to top button
close