क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज रफ़्तार हाइवा ने कार को मारी ठोकर… पति-पत्नी की मौत, बच्चे गंभीर…

जशपुर । जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के सलियाटोली में तेज रफ्तार हाइवा ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी के कपड़ा व्यवसायी सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कार में अपने घर की ओर लौट रहे थे।

उसी दौरान यह हादसा हुआ। सौरभ अग्रवाल की मौके पर मौत हो गई, वहीं पत्नी निशु बंसल को रांची रेफर किए जाने के दौरान रास्ते मे उनकी भी मौत हो गई।

दोनों बच्चें का कुनकुरी होलीक्रॉस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जिसे हालात बिगड़ते देख रांची रेफर किया गया है। घटना से पुरे कुनकुरी में शोक की लहर है।

Back to top button