छग मुख्य न्यायाधीश अजय त्रिपाठी ने दिया पद से इस्तीफा, जस्टिस प्रशांत मिश्रा बने छग हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत सरकार ने जस्टिस त्रिपाठी को लोकपाल का सदस्य बनाया है। उनके स्थान पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा को कार्यवाहक छग मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। विदित हो कि जस्टिस त्रिपाठी चालू साल के नवंबर माह में रिटायर होने वाले थे, लेकिन अपने रिटायरमेंट के 8 महीने पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया और लोकपाल के मेंबर बनने की अपनी रजामंदी दे दी। भारत सरकार की तरफ से आदेश मिलते ही अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अजय कुमार त्रिपाठी बुधवार को बतौर सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।
इधर जस्टिस त्रिपाठी के पद से इस्तीफा देने के बाद जस्टिस प्रशांत मिश्रा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। आज केंद्र सरकार की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के स्थायी चीफ जस्टिस भी हो सकते हैं, क्योंकि हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर उनकी 10 साल की सेवा पूरी हो गयी है। वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज भी हैं।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : वाहन की टक्कर से किशोर घायल, आक्रोशित लोगों ने की 4 लोगों की जमकर पिटाई, एक की मौत