छत्तीसगढ़

धरनास्थल के लिए नई जगह… नवा रायपुर में राज्योत्सव मैदान के सामने खाली जगह में शिफ्ट होगा बूढ़ातालाब का धरनास्थल…

बूढ़ातालब से धरनास्थल जल्द ही नवा रायपुर के राज्योस्थल के सामने शिफ्ट होगा। जिला प्रशासन ने कई दिनों के सर्वे और मंथन के बाद धरनास्थल के लिए नई जगह चुन ली है। धरनास्थल को शिफ्ट करने के लिए वहां पानी का इंतजाम किया जा रहा है। धूप और बारिश से बचने शेड लगाए जा रहे हैं। बाकी सुविधाओं को भी उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की जा चुकी है। धरनास्थल की शिफ्टिंग के साथ शहर के एक बड़े हिस्से से ट्रैफिक जाम होने की समस्या दूर हो जाएगी।

बूढ़ापारा का धरनास्थल शहर के बीचोबीच होने के कारण आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है। रोज रोज कोई न कोई संगठन धरना प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं। इससे बूढ़ातालाब के चारों ओर का ट्रैफिक प्रभावित होता है। पुरानी बस्ती से लेकर टिकरापारा और सदरबाजार तक जाम लग जाता है। शहर के ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए पिछले कई दिनों से धरनास्थल को शहर के आउटर में शिफ्ट करने के लिए सर्वे किया जा रहा था।

नवा रायपुर में स्थित राज्योत्सव स्थल के सामने काफी बड़ी जगह खाली पड़ी है। यहां ट्रैफिक का भी ज्यादा प्रेशर नहीं है। माना जा रहा है कि 2 से 3 हफ्ते में इसका काम पूरा हो जाएगा। धरनास्थल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के फौरन बाद कलेक्टर नई अधिसूचना जारी कर धरनास्थल की जगह बदल देंगे।

  • अभी शहर के बीच धरनास्थल होने से आए दिन ट्रैफिक हो रहा है प्रभावित
  • कलेक्टर ने तय की नई जगह
  • वहां शौचालय, पानी धूप से बचने शेड और पानी का इंतजाम किया जा रहा

इन जगहों पर भी किया गया विचार
नए धरनास्थल के लिए सबसे पहले साइंस सेंटर सड्डू और फिर तूता-माना की जगह तय की गई थी। लेकिन विधानसभा सत्र के समय सड्डू में कई तरह की परेशानी खड़ी हो सकती थी। यहां जुलूस निकालने वालों की वजह से विधानसभा सत्र के समय कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था। इसी तरह तूता-माना में मेन हाईवे और एयरपोर्ट की बायपास सड़क होने की वजह से इसे भी सुरक्षित नहीं माना गया। आखिर में राज्योत्सव के सामने की जगह फाइनल कर दी गई। अफसरों का कहना है कि यह शहर से दूर होने के साथ ही इस रास्ते से बाकी जगहों पर जाना भी आसान है।

बूढ़ापारा धरनास्थल का लगातार विरोध
बूढ़ापारा धरना स्थल का काफी अर्से से विरोध किया जा रहा है। बूढ़ापारा समेत आसपास के आधा दर्जन वार्ड के आम लोगों के साथ ही रायपुर सराफा बाजार, मालवीय रोड व्यापारी संघ और कोतवाली रोड से कालीबाड़ी तक के दुकानदारों ने धरना स्थल हटाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। उनका कहना था कि लगातार धरना-प्रदर्शन की वजह से हर दिन ट्रैफिक जाम होता है। लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। खासतौर पर बूढ़ापारा, सदरबाजार ढलान, कालीबाड़ी और नेहरू नगर की ओर जाने वाली सड़क पर कई बार दिन-दिनभर जाम लगा रहा है।

Back to top button