देश -विदेश

ALERT: पहले से बीमार लोगों पर कोरोना का वार, अधिकांश रोगियों में खांसी-जुकाम के लक्षण …संभलकर रहें…

राजधानी में रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ अस्पतालों और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अस्पतालों में ज्यादातर वह संक्रमित पहुंच रहे हैं, जो पहले से किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित हैं। इनमें दिल, गुर्दा, फेफेड़े और अन्य बीमारियां शामिल हैं। मरीजों को अपनी मूल बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लोग संभलकर रहें।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में होम आइसोलेशन का आंकड़ा चार हजार से अधिक है तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या 180 से ऊपर है। उधर, एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या 200 से कम है, इसलिए घबराने वाली बात नहीं है। दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार के मुताबिक, अस्पताल में इस समय कोरोना के 12 मरीज भर्ती हैं।

इनमें भी वे रोगी अधिक हैं, जो अपनी अन्य बीमारियों की वजह से इलाज कराने पहुंचे थे। यहां जांच करने पर वे संक्रमित मिले। इन्हें अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती किया गया है। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चार मई तक 186 मरीज भर्ती थे और होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4319 थी। हालांकि, बीते सप्ताह भर में दोनों मामलों में मरीजों की संख्या कम हुई है। एक दिन पहले अस्पतालों में 193 व होम आइसोलेशन में 4389 मरीज उपचाराधीन थे।

खांसी-जुकाम के मिल रहे लक्षण
लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि अस्पताल में पहुंचने वाले अधिकांश रोगियों में खांसी-जुकाम के अधिक लक्षण मिल रहे हैं। यही वजह है कि इस समय गंभीर मरीजों की संख्या कम है और अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है। इस वजह से अभी स्थिति नियंत्रण में है।

विशेषज्ञ बोले- 15 मई के बाद कम हो सकते हैं मामले
कोरोना के नए मामलों में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच डॉक्टर सुरेश का कहना है कि 15 मई के बाद नए मामलों में कमी आ सकती है। दिल्ली में अधिकांश आबादी का टीकाकरण हो चुका है। ऐसे में लोगों में एंटीबॉडी बनी बनी हुई है। वहीं, जिन लोगों के टीकाकरण को नौ महीने पूरे हो गए हैं वे एहतियाती खुराक को अपना रहे हैं। इस वजह से लोगों में कोरोना को लेकर फिर से एंटीबॉडी बन जाएगी। दूसरी ओर पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या भी प्रतिदिन दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार को 5905 लोगों ने टीका लगवाया है।

Back to top button