
कोरबा : छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल व कोरबा जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव ने एक मई को श्रमिक दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा की गई 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा से शिक्षक संवर्ग में आक्रोश व्याप्त है।
बघेल ने बताया कि डीए यानि महंगाई भत्ता वेतन का वह अभिन्न अंग है, जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा हमेशा से कर्मचारियों को 1 जनवरी और 1 जुलाई को दिया जाता है। इसके लिए यह भी परिपाटी रही है कि केंद्र के साथ राज्य भी अपने कर्मचारियों को उसी अनुपात में महंगाई भत्ता देते आ रहा हैए लेकिन विगत कुछ समय से इस पर भी शासन.प्रशासन की नजर लग गई है।
अब तक यह भी परंपरा रही है कि जब केंद्र की घोषणा के बाद राज्य सरकार घोषणा करती है, तो उसी तिथि से महंगाई भत्ता को लागू किया जाता है, जिस तिथि से केंद्र ने देने की घोषणा की होती है, लेकिन अब एक नई परिपाटी चल रही है, जिसमें राज्य के कर्मचारी केंद्र से डीए में 12 प्रतिशत पिछड़ गए हैं।
केन्द्रीय की घोषणा के अनुसार राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलना चाहिए था, लेकिन सरकार ने महज 5 प्रतिशत देने की घोषणा कर शिक्षक संवर्ग के साथ अन्याय की है।