Breaking Newsदेश -विदेश

IPS अधिकारी ने किया सुसाइड: DIG विजय कुमार ने खुद को मारी गोली…

IPS अधिकारी ने किया सुसाइड : तमिलनाडु में कोयंबटूर रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) सी विजयकुमार ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस के मुताबिक DIG विजयकुमार ने सुबह लगभग 6:15 बजे शहर के रेड फील्ड्स में बने घर में जान दे दी।

उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। उनके साथियों के मुताबिक उन्होंने कहा था कि वे पिछले कुछ दिनों से तनाव में हैं।

45 साल के विजयकुमार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 2009 बैच के IPS अधिकारी ने इसी साल 6 जनवरी में DIG के तौर पर कार्यभार संभाला था।

इसके पहले वे बतौर पुलिस डिप्टी कमिश्नर अन्ना नगर चेन्नई और कांचीपुरम, कड्डलोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रहे।

रिपोर्ट्स में दावा- PSO की पिस्तौल से मारी गोली

हालांकि, रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि विजयकुमार सुबह टहलने निकले और करीब 6.45 बजे अपने कैंप ऑफिस आए। उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) से उसकी पिस्तौल मांगी। इसके बाद वे ऑफिस से बाहर आ गए। उन्होंने सुबह करीब 6.50 बजे खुद को गोली मार ली। विजयकुमार ने अपने साथिथों से कहा था कि वह कुछ हफ्तों से ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और डिप्रेशन में हैं।

Back to top button