
बलरामपुर,पवन कश्यप:- कड़ाके के ठंढी के बीच राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम गुरुवार को रामचन्द्रपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चिनियाँ पहुंचकर गांव के जरूरत मंद बुजुर्गों में कम्बल वितरण किया. इस इस दौरान क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव भी मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम इन दिनों अपने गृह जिले के प्रवास पर हैं इस दरमियान उन्होंने क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.
इसी कड़ीं में उन्होंने गुरुवार को रामचन्द्रपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चिनियाँ पहुंचकर सैकड़ो जरूरत मंद बुजुर्ग महिला-पुरुषों में कम्बल विरतण किये.ताकि बुजुर्ग कड़ाके की ठंड में चैन की नींद सो सकें। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि ठंढ के इस समय में खासकर बुजुर्गों को सुरक्षित रहने की आवश्यक्ता है ठंढ में बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे समय मिलता है मैं आपलोगों से मिलने आ जाता हूँ.
भले ही प्रदेस में इस समय हमारी सरकार नहीं है लेकिन हम हर परिस्थिति में आप लोगों के साथ हैं. उन्होंने प्रदेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार धान बदले गोबर खरीदने में लगी है प्रदेस में किसानों हाल बहुत बुरा हो गया है. सरकार किसानों का धान रकबा घटाने के बाद अब बारदाने की कमी बताकर धान खरीदने में आनाकानी कर रही है जिससे प्रदेस सरकार की किसान विरोधी नीति स्पस्ट रूप से प्रदर्शित हो रही है.
जबकि हमारे सरकार के 15 साल के कार्यकाल में कभी ऐसी परिस्थिति निर्मित नहीं हुई. जिला पंचायत सदस्य राजेश राजेश यादव ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान चिनियाँ सरपंच अमावस सिंह ने कुछ मांग भी रखी जिस पर श्री नेताम पूरा करने का भरोसा दिलाया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहन सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष संतोष यादव, भाजयुमो जिला मंत्री ललन पाल, धनु राम सरपंच कनकपुर, रामप्रवेश सिंह उपसरपंच, लालजी सिंह, विनोद यादव, कुलदीप सिंह, शिवमुनि यादव, राम सकल सिंह, पुष्पेंद्र यादव, कन्हाई सिंह, निर्मल नागवंशी, राजकुमार यादव, बुध देव सिंह, रघुनाथ नागवंशी, सूर्यदेव नागवंशी, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अशोक रवि, द्वारिका सिंह,चंद्रिका सिंह सहित अन्य ग्रमीण उपस्थित रहे।