टूटेगा तारों का जाल… जयस्तंभ चौक से कोतवाली-बूढ़ापारा चौक तक अंडरग्राउंड केबलिंग जल्द…

सड़कों के ऊपर बिजली के झूलते तारों को हटाने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी और छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। स्मार्ट सिटी की ओर से बनाए गए प्रोजेक्ट में बिजली कंपनी काम कर रही हैं। कंपनी को इस काम के लिए स्मार्ट सिटी से 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं। ठेका फायनल हो गया है और जल्द ही वर्क आर्डर जारी कर काम शुरू किया जाएगा।
चार चरण में होगा काम
1. जयस्तंभ चौक से कोतवाली
2. कोतवाली से बिजली आफिस चौक
3. महिला थाने से बिजली आफिस तक
4. बिजली आफिस से बूढ़ापारा चौक
ये होंगे फायदे
1. सड़कों के ऊपर झूलते तार नहीं दिखेंगे
2. आगजनी पर फायर फाइटिंग में दिक्कत नहीं
3. हुकिंग या बिजली चोरी पर नियंत्रण
4. वर्षा या तेज हवा से नहीं टूटेंगे तार
ये हैं कांसेप्ट
1.अंडरग्राउंड केबलिंग – स्मार्ट रोड का प्लान
2. पूरे एबीडी एरिया में किया जाना है इसे लागू
3. पहले बिजली कंपनी ने बनाया प्लान
4. सुंदरता के लिए तार हटाना जरूरी