वायरल

VIDEO: कम नहीं हुआ है द ग्रेट गैम्बलर के इस गाने का क्रेज… आज जब इन खूबसूरत लड़कियों ने गाने के साथ किया कुछ ऐसा डांस…तो सोशल मीडिया पर बरपा कहर…आप भी देखें…

सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के पुरानी और नई फिल्मों का क्रेज तो अपनेआप में बेमिसाल है ही। और उनके 80 और 90 के दशक के फिल्मों के गानों की बात करें…तो क्या कहना…आज भी लाखों लोग पुराने गानों के ही दीवाने हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं अमिताभ बच्चन के 1979 में आई द ग्रेट गैम्बलर के दो लफ्जों की है…गाने के बारे में…



ये गाना लोगों के बीच जितना उन दिनों मशहूर था, उतना ही आज भी इस गाने का क्रेज हमें देखने को मिलता है। इस गाने में आमिताभ बच्चन के साथ जीनत अमान नजर आई थीं।

इस गाने को लेकर युवाओं में जितना क्रेज उन दिनों था, उतना ही इस गाने का क्रेज आज भी लोग आज भी इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं।
WP-GROUP

इस गाने ने इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर बरपा रखा है, यह वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 6 लड़कियों ने मिलकर इस गाने पर बेली डांस किया है, जिसे लोगों के बीच काफी सराहा जा रहा है। यह वीडियो पायल डांस एकेडमी द्वारा अपलोड़ किया गया है। जिसे अब तक 1,694,884 देखा जा चुका है।

यह भी देखें : 

शक के चलते पति ने घर में ही लगा रखे थे 22 हिडन कैमरे…पत्नी की पल-पल की रखता था खबर…एक दिन खुला राज तो…

Back to top button
close