खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs SL: बुमराह का धमाका…अश्विन-चहल को पीछे छोड़ बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड…

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले इस धुरंधर गेंदबाज ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मिला-जुला प्रदर्शन किया, लेकिन पुणे में तीसरे टी-20 मैच के दौरान बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मामले में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को भी पीछे छोड़ दिया है।



बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 विकेट निकाले हैं। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। चहल ने 37 और अश्विन ने 46 मैचों में इतने विकेट झटके हैं।

T-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह: 45 मैच, 53 विकेट
युजवेंद्र चहल: 37 मैच, 52 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 46 मैच, 52 विकेट
भुवनेश्वर कुमार: 43 मैच, 41 विकेट
कुलदीप यादव: 21 मैच, 39 विकेट
WP-GROUP

बुमराह ने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है। बुमराह के अलावा शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने भी प्रभावित किया। ठाकुर और सैनी ने अपनी रफ्तार और उछाल से श्रीलंका के बल्लेबाजों को परेशान किया।

यह भी देखें : 

शनिवार के दिन इन पांच राशियों का बदलेगा भाग्य…बाकियों को हो सकती है कुछ परेशानी…

Back to top button
close