क्राइमछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : क्रेशर प्लांट के संचालक का शव उसी के प्लांट के गढ्ढे में तैरते हुए मिला…

जगदलपुर : जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत क्रेशर प्लांट के संचालक नीरज अरोरा उम्र 59 वर्ष निवासी वृंदावन कालोनी की उसी के प्लांट के अंदर 10 से 12 फीट के गड्ढे में शव तैरते हुए उसके केयर टेकर ने सबसे पहले शव को देखा। इसकी जानकारी लगते ही परिवार सहित भानपुरी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाकर कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि वृंदावन कालोनी निवासी नीरज अरोरा रोजाना की तरह आज भी अपने केयरटेकर के साथ सुबह प्लांट नंदपुरा अमलीगुड़ा पारा गए हुए थे, जहां काम के दौरान अचानक गायब हो गए, केयरटेकर के द्वारा जब खोजबीन किया गया तो उसने देखा कि प्लांट के अंदर ही एक 10 से 12 फीट के गड्ढे में उसका शव पानी मे तैरता हुआ देखा गया, जिसके बाद इस बात की जानकारी प्लांट के अंदर कार्यरत अन्य कर्मचारियों को एवं अन्य सभी को दिया।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों से मामले के बारे में और जानकारी ली जा रही है, पीएम के बाद ही खुलासा हो पायेगा की असली वजह क्या है। पुलिस परिजनों से मृतक के बारे में जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Back to top button