Breaking NewsVIDEOक्राइमछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगयूथवायरलसियासतस्लाइडर

(VIRAL VIDEO) चोरी के प्रयास करने वाले मानसिक विक्षिप्त युवक को दबंगों ने पेड़ में बांधकर पीटा… आरोपी हुए गिरफ्तार…

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल हुआ है मिली जानकारी के अनुसार गांव के दबंगों ने अपनी इस विकृत मानसिकता वाली करतूत का बाकायदा वीडियो भी बनाया है। युवक का दोनो पैर बांधकर पेड़ पर उलटा लटकाया गया है और तीन निर्दयी उसपर लगातार छड़ी से प्रहार करते दिख रहे हैं। जिस युवक की पिटाई हो रही है।

बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है कि सीपत थाना क्षेत्र में एक युवक पर घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास का आरोप लगा। कहा जा रहा है कि जैसे ही युवक ने घर की कुंडी खोलने की कोशिश की, उसी वक्त घर वाले उठ गए और उसे पडक़र पुलिस को सौंप दिया गया।

चूंकि उसने चोरी नहीं की थी, पुलिस ने युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया। पुलिस से छूटकर युवक जैसे गांव पहुंचा उसे तीन निर्दयी युवक पकडक़र गांव के बाहर ले गए, और बांधकर एक पेड़ पर उलटा लटका दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों निर्दयी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button
close