क्राइमछत्तीसगढ़

आखिर एक दंपत्ति ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम… पढें पूरी खबर

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर इलाके में पति-पत्नी खुद को आग के हवाले कर दिया। आखिर इस दंपत्ति ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया यह सवाल हर किसी के मन है। बहरहाल इस घटना में पत्नी की मौत हो गई वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे रतनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।


रतनपुर खूंटाघाट से लगे ग्राम रैनपुर निवासी कविता कैवर्त और पति बोहरन लाल कैवर्त ने शनिवार दोपहर तीन बजे अपने शरीर को आग के हवाले कर दिया। इससे कविता कैवर्त की मौत हो गई। जबकि बोहरन लाल कैवर्त की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव के कोटवार सोनदास मानिकपुरी ने देखा कि गांव के कविता कैवर्त व उसका पति बोहरनलाल कैवर्त आग से झुलस रहे थे। इसके बाद तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया और पुलिस को सूचना दी।

यह भी देखे – किसान दंपत्ति ने घर के रसोई में लगाई फांसी

Back to top button