छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज…भारत प्रमुख मनीष विश्नोई ने किया प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जैन सहित पदाधिकारियो’ को सम्मानित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल कर लिया गया है। आज रविवार को गोल्डन बुक के भारत प्रमुख मनीष विश्नोई द्वारा कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन सहित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर, विश्वरिकार्ड बैच लगा कर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि विगत 25 अगस्त को कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में प्रदेश भर के 110 खेलों के 1552 खिलाडिय़ों को एक मंच पर सम्मानित किया गया था।



इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत , आबकारी मंत्री कवासी लखमा, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर महापौर प्रमोद दुबे, श्रीमती करुणा शुक्ला, श्रीमती किरणमयी नायक, सलाम रिजवी, पंकज शर्मा, एस. के गोयल सहित अनेक अतिथियों द्वारा प्रदेश के मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था।


WP-GROUP

इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर विधिवत घोषणा कर प्रमाण पत्र कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष,रायपुर जिला अध्यक्ष एवं पार्षद मिलिन्द गौतम , मो. इमरान , प्रवीण उपाध्याय , राहुल जैन, इकलाख खान , सेवक महानन्द , जगबंधु भारती, अनिल कोसरे , विरजु बर्मन , नंदन शर्मा को प्रदान किया गया।

यह भी देखें : 

WRS दशहरा उत्सव समिति से पूर्व मंत्री राजेश मूणत बाहर…कांग्रेसियों ने बनाई नई समिति किया जाएगा विधिवत पूजा का आयोजन

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471