शाम को कर सकते हैं CONGRESS-JDS सरकार बनाने का दावा पेश, कांग्रेस ने कहा फोन पर हुई देवेगौड़ा से चर्चा

बेंगलुरु। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू के बल पर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत के आंकड़े को छू नहीं पाई। कांग्रेस इस बार पुरानी गलतियों को दोहराना नहीं चाहती, इसलिए उसने नतीजों के साथ ही अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कर्नाटक भेज दिया है। साथ उसने जेडीएस को सरकार बनाने का ऑफर भी दे दिया है। इससे पहेल कांग्रेस ने गोवा और मणिपुर में अपनी सुस्ती की वजह से सरकार बनाने का मौका गंवा दिया था।
कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि जद एस के नेताओं एचडी देवेगौडा और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी के साथ इस बारे में टेलीफोन पर बातचीत चर्चा हुई है और उन्होंने कांग्रेस के समर्थन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि शाम को दोनों दलों के नेता राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
यहाँ भी देखे – कांग्रेस ने नहीं हारी हिम्मत, कर्नाटक में सरकार बनाने ऐसी कर रही तैयारी…