क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

लालच: जीजा ने जमीन के लिए मारा डाला साली को…शव के टुकड़े-टुकड़े कर जला दिया…सर मिला एक महीने बाद…

जांजगीर-चांपा। एक महीने पहले टुकड़ों में मिले महिला के शव को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि जमीन विवाद में महिला के जीजा ने उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर जला दिए। इस घटना का अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर एक महीने बाद शव का सिर बरामद किया गया है।



चांपा थाना क्षेत्र के डोंगाघाट में रहने वाली नीतू मित्तल 24 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी। उसकी बड़ी बहन उमा मित्तल ने शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। 28 अप्रैल को पुलिस को चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम केरा झरिया में एक सिर कटा अज्ञात शव मिला था, जिसे टुकड़े-टुकड़े करके जलाया गया था।

मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि यह शव लापता महिला नीतू मित्तल का है। मामला आगे बढ़ा तो जमीन विवाद सामने आया और इस बात का खुलासा हुआ कि संपत्ति के लालच में नीतू मित्तल का जीजा पुरुषोत्तम मित्तल और भतीजा मयंक मित्तल ने ही उसे अपने क्रशर में बुलाकर उनकी हत्या कर दी थी।
WP-GROUP

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद नीतू के शव को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी चांपा के दो युवक छोटू पठान और सुदीप मित्तल को दी गई थी। इन दोनों आरोपियों ने उसके शव को काटकर बोरी में भरा और जला दिया। आरोपियों ने उसके सिर को पेट्रोल छिड़ककर दूसरी जगह पर जला कर फेंक दिया था।

यह भी देखें : 

30 से अधिक महिलाओं के साथ था युवक का अवैध संबंध…अश्लील VIDEO बनाकर करता था ब्लैकमेल…लाखों रुपए एठ कर…

Back to top button
close