छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बढ़ी बिजली कटौती… परेशान उद्योगपतियों ने कहा उत्पादन हुआ ठप…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती बिजली कटौती का असर अब कारोबार में भी पड़ने लगा है। उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने जानकारी दी कि 15-20 दिनों से उरला, सिलतरा, रावाभाटा, सरोरा सहित औद्योगिक क्षेत्र में अनियमित और बिना पूर्व सूचना के विघुत कटौती की जा रही है।

इसकी वजह से हमारे प्रदेश के सबसे पुरानी और बड़ी औद्योगिक क्षेत्र मे उत्पादन पूरी तरह ठप्प सा हो गया है। अगर यही स्थिति बनी रही तो उद्योगों में ताले लगने शुरू हो जायेंगे।

उद्योग जगत विभिन्न प्रकार की परेशानियो से वैसे ही जूझ रहा है तथा पर्याप्त मात्रा मे बिजली की आपूर्ति नही होने से हमारे प्रदेश के उत्पादो का प्रदेश के उघमी समय पर अपने ग्राहको को उत्पादो की बिक्री नही कर पायेंगे। इसकी वजह से हमारे प्रदेश के आर्डर अन्य प्रदेशो की ईकाईयो को स्थानांतरित हो जायेंगे।

जब भी प्रदेश मे कोई विघुत संकट आता है तो उरला, सिलतरा, रावाभाटा, सरोरा इत्यादि औद्योगिक क्षेत्र मे भारी विद्युत कटौती की जाती है, जिसकी वजह से प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र इस तकलीफ को वर्षों से झेलते आ रहा है। इन औद्योगिक क्षेत्रो मे सिर्फ 33 के. वी. के लाईन मे ही भारी विघुत कटौती की गई जबकि 132 के. वी. में विघुत आपूर्ति बहाल रहे।

Back to top button
close