Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

बीजेपी का बयान, सरकार लोवेस्ट सेकंड डिवीजन…

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पिछले लगभग 20 सालों से अलग-अलग क्षेत्रों में राज्यों की परफॉर्मेंस के फेक्चुअल आंकड़े लेकर इंडिया टुडे सर्वे करता आया है जिसमें 50 लाख से ज्यादा आबादी के राज्यों को बड़े राज्य एवं 50 लाख से कम की आबादी के राज्यों को छोटे राज्यों की कैटेगरी में रखा गया है सर्वे में कुल 12 क्षेत्रों में 125 से ज्यादा बिंदुओं पर फेक्चुअल आंकड़ों के माध्यम से रिपोर्ट तैयार की गई है इस सर्वे में किसी भी प्रकार का ऐसा आंकड़ा नहीं लिया गया है जो सत्य नहीं है या किसी विचार पर या मान्यता पर आधारित है।

इस वर्ष के सर्वे के नतीजों में कुल 20 बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ 16वें स्थान पर है छत्तीसगढ़ की बदहाली का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है? जिस कांग्रेस सरकार का दावा यह रहता है कि विश्व में अगर कोई सबसे अच्छी सरकार चल रही है तो वह भूपेश सरकार है जबकि वह अपने ही देश में लगभग राज्यों से पिछड़ गई है फिसड्डी साबित हुई है। श्री कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ को कुल 2080 अंकों में मात्र 899.7 अंक ही मिले है जो कि 43 प्रतिशत होता है वे यानी अपनी भाषा में कहे तो यह सरकार लोवेस्ट सेकंड डिवीजन में चल रही है।

बीजेपी ने कहा सर्वे ग्राफ ऐसा

छत्तीसगढ़ 20 राज्यों में इकानॉमी के मामले में 17वें ,इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में 18वें ,हेल्थ के मामले में 15वें गवर्नेंस के मामले में 7वें, शिक्षा मामले में 9वें ,कानून व्यवस्था में 11वें इंक्लूसिव डेवलपमेंट मे 10वें एंटरप्रेन्योरशिप में 16वें टूरिज्म में 19वें और एग्रीकल्चर में 19वें स्थान पर है। जिन् राज्यों ने पहले से बेहतर परफॉर्मेंस किया है उनकी गणना में भी छत्तीसगढ़ 20 राज्यों में 15वें स्थान पर है।

बीजेपी के सर्वे रिपोर्ट पर CM भूपेश ने पलटवार करते हुए मिडिया को बताया कि राज्य किसानों को जो लाभ दे रहा क्या उसमे हम पीछे हैं। उन्होंने मिडिया के सामने राज्य सर्कार के कार्यों को गिनाना शुरू किया। वीडियो में सुनिए सीएम बघेल ने क्या बोला –

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471