Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत
भूपेश है तो भरोसा है छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में भ्रष्टाचार को परोसा है: नारायण चंदेल…

रायपुर । नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ आगमन एवं भरोसे के सम्मेलन पर कहा है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का नेताओं और विधायकों से ,विधायकों का मंत्रियों से, मंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्री का मुख्यमंत्री से एवं जनता का कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है इसीलिए कांग्रेस को बार-बार भरोसे के सम्मेलन करने पड़ रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि 39000 नवजात शिशुओं की मौत 7000 बलात्कार 3000 से ज्यादा हत्याएं 26000 से ज्यादा आत्महत्याओं एवं वादा खिलाफी का कीर्तिमान रचने वाली इस कांग्रेस सरकार के कितने भी भरोसे के सम्मेलन हो अब जनता इन पर भरोसा नहीं करने वाली।जनता का भरोसा भाजपा पर है।