देश -विदेशस्लाइडर

सुदीप के ‘हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं’ कमेंट पर भड़के अजय देवगन… कहा- फिल्मों को हिंदी में क्यों डब करते हो…

कुछ समय से साउथ फिल्मों की जबरदस्त परफॉर्मेंसेस के बाद उनका हिंदी फिल्मों से बड़ा कॉम्पटीशन चल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी हिंदी से ज्यादा साउथ की फिल्में चल रही हैं। इसी बीच कुछ दिनों पहले साउथ इंडस्ट्री के एक्टर किच्चा सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर बड़ा कमेंट कर दिया था।

दरअसल, एक इवेंट में किच्चा ने साउथ फिल्मों को मिल रही जबरदस्त सक्सेस को लेकर कह दिया था कि हिंदी अब नेशनल भाषा नहीं है। अब किच्चा के इस स्टेटमेंट पर अजय देवगन का रिेएक्शन आया है। उन्होंने किच्चा पर तंज भी कसा है।

अजय देवगन ने ट्वीट किया, ‘किच्चा सुदीप मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी…जन गण मन।’

क्या कहा था किच्चा ने
किच्चा सुदीप ने आर द डेडलिएस्ट गैंगस्टर एवर के इवेंट के दौरान केजीएफ चैप्टर 2 की सक्सेस के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘आपने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म कन्नड़ में बनी है। मैं इसमें एक छोटा सा करेक्शन करना चाहता हूं।

हिंदी अब राष्ट्र भाषा नहीं रही। बॉलीवुड में आज भी पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं, लेकिन वो तमिल और तेलुगु में इतना अच्छा नहीं कर रही। हम जो भी फिल्में बना रहे हैं वो पूरे वर्ल्ड में पसंद की जा रही है।

Back to top button