छत्तीसगढ़स्लाइडर

अम्बिकापुर: 18 प्लस के 2815 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन…

अम्बिकापुर: जिले में 18 प्लस उम्र के फ्रंटलाईन वर्कर, अंत्योदय, एबीपीएल एवं एपीएल परिवारों के 2 हजार 815 लाभार्थियों ने सोमवार को कोविड की वैक्सीन लगवाई।

जिला टीकारण अधिकारी डॉ राजेश भजगावाली ने बताया कि 10 मई को 315 फ्रंटलाईंन वर्कर, 282 अंत्योदय,1158 बीपीएल तथा 1060 एपीएल परिवार के कुल 2 हजार 815 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले में कुल 26 सेशन साइट निर्धारित किया गया है। अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में 6 साइट बनाये गए है जिनमे फ्रंटलाइन वर्कर के लिए यूपीएचसी नवागढ़, अंत्योदय के लिए गोधानपुर, एपीएल के लिए यूपीएचसी नावापारा एवं बिशुनपुर, बीपीएल के लिए यूपीएचसी भगवानपुर एवं नामनाकला शामिल हैं

Back to top button
close