छत्तीसगढ़

जस्टिस त्रिपाठी होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12वें सीजे

बिलासपुर। पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12 वें चीफ जस्टिस होंगे। कॉलेजियम की अनुंशसा के अनुसार सीजेआई ने उसका तबादला आदेश जारी किया है। सीजेआई दीपक मिश्रा ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का तेलंगाना व आध्रप्रदेश हाईकोर्ट तबादला किया है। वहीं, पटना हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनाया गया है। जस्टिस त्रिपाठी 9 अक्टूबर 2006 को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस नियुक्त हुए थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सीजे के पद पर पदस्थ होने अपनी सहमति दी है। वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12 वें सीजे होंगे।
अब तक के सीजे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के प्रथम सीजे डब्ल्यूए शिशाक 5 जनवरी 2002 तक, केएचएन कुरंगा 10 मई 2004 तक, एपीएस वेंकचला मूर्ति 7 जनवरी 05 तक, अनंग कुमार पटनायक 1 अक्टूबर 2005 तक, एसआर नायक 31 दिसंबर 2006 तक, एचएल दत्तु 15 मई 2007 तक, राजीव गुप्ता 9 अक्टूबर 2012 तक, यतीन्द्र सिंह 8 अक्टूबर 2014 तक, नवीन सिन्हा 11 मई 2016 तक, दीपक गुप्ता 16 फरवरी 2017 तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे। 18 मार्च 2017 को टीबी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सीजे का पदभार ग्रहण किया है।

Back to top button
close