
रायपुर: राजधानी से पुलिस की बर्बरता की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने सो रहे आंदोलनकारियों पर लाठी डंडे बरसाए।
पिछले 44 दिनों नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आज सुबह पुलिस ने डंडे बरसाए है। पुलिस की बर्बर कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे।
शनिवार की सुबह पुलिस का कहर आंदोलनकारियों पर उस वक्त टूटा जब वे लोग सोकर नहीं उठे थे। पुलिस ने लाठियां मार कर उन्हें जगाया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की भी ख़बर है।
घरना स्थल पर संविदा कर्मचारी अपना पूरा जोर लगाकर बैठ थे, और पुलिस उन्हें घसीट घसीट कर बसों में ठूंस रही थी।