लगातार दूसरे दिन Corona से मौत… 24 घंटे में आए 965 केस…

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 965 मामले (Delhi Corona case updates) दर्ज किए गए हैं. इस दौरान संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत हुई हो.
इससे पहले 20 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई थी. गुरुवार को नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.71 प्रतिशत हो गया है.
हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के मामले कम दर्ज किए गए हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1009 मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
एक्टिव केसों में भी उछाल
इसी के साथ दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई हजार से ज्यादा हो गई है. दिल्ली में गुरुवार को सक्रिय कोरोना मरीज 3567 हैं, जो 18 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. बता दें कि 18 फरवरी को 2775 सक्रिय मरीज थे.
नोएडा-गाजियाबाद में भी बढ़ रहा है आंकड़ा
दिल्ली के साथ ही इसके आसपास के इलाके गाजियाबाद, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है. गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के महज 206 मामले दर्ज किए थे, इसमें से 150 मामले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में मिले थे.
मुंबई में सामने आए 91 मामले
वहीं, बात अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो यहां गुरुवार को कोरोना के 91 मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण के इन मामलों में 90 मरीज होम आइसोलेशन में थे, जबकि मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.