छत्तीसगढ़स्लाइडर

पार्टी में नाच रहे युवक ने जब डांसर के पेट पर सटा दी गन… IAS ऑफिसर ने वीडियो शेयर कर कहीं ये बात…

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में पार्टी में एक युवक बंदूक लहराकर नाच रहा है।
वह नाचते-नाचते साथ नाच रही लड़की के पेट पर बंदूक सटा देता है। हालांकि वीडियो में किसी भी तरह की अनहोनी होते हुए नहीं दिख रही है।

दरअसल इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर प्रशांत कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने यह वीडियो 19 अप्रैल को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा है, दबा ट्रिगर तो…! वायरल वीडियो गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड का बताया जा रहा है। सोचिए अगर बंदूक लोड हो और गलती से ट्रिगर दब जाए तो क्या होगा?

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें युवा अपनी पिस्टल को लेहराते हुए डांस करते नजर आते हैं। पिछले साल अगस्त में रोहताश के दो युवक मंगलवार को गिरफ्तार किए गए थे। आरोप है कि दोनों युवक पिस्टल हवा में लहराते हुए नाच रहे थे। जब फेसबुक में दोनों की वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

वीडियो को एक युवक ने अपने फेसबुक पर रविवार को पोस्ट किया था। दोनों युवक अपने वाहन में हवा में पिस्टल लहराते हुए दिख रहे थे।

रोहताश के एसपी आशीष भारती को इन दो युवकों की वीडियो की जानकारी मिली, जिसमें वे जिले के संवेदनशील इलाके में अपनी एसयूवी में पिस्टल लहरा रहे थे। स्वतः संज्ञान लेते हुए एसपी ने दोनों युवकों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Back to top button