
रायपुर: अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 पौव्वा अंग्रेजी शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 मई को पंडरी थाना पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर व्हीआईपी तिराहा जब्बार नाला के पास मोवा में अवैध शराब बेचने की पता चलने पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 पौव्वा अंग्रेजी शराब डिलक्स ब्हिस्की गोल्डन गोवा 180 एमएल कीमत 3600 रुपये को बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम पुछने पर उसने अपना नाम नज्जू 19 वर्ष पिता अब्दुल हकीम निवासी मस्जिद के पीछे मोवा बताया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2)के तहत कार्रवाई कर हिरासत में लिया गया है।