छत्तीसगढ़स्लाइडर

किराना दुकान के गोदाम में लगी आग… सामान जलकर खाक… दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू…

छत्तीसगढ़ के जांजगी-चांपा स्थित एक किराना दुकान के गोदाम में गुरुवार सुबह आग लग गई। गोदाम दुकान के ऊपर ही तीसरी मंजिल पर बना हुआ है।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक वहां रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हादसा बाराद्वारा नगर क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर चौक पर अनिल अग्रवाल की तीन मंजिला किराना दुकान है। उन्होंने दुकान के पीछे ही अपना मकान बनवा रखा है और ऊपर गोदाम है।

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अचानक तीसरी मंजिल से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी। वह दौड़कर ऊपर गए, लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

नेशनल हाईवे-49 के मुख्य मार्ग पर दुकान होने के चलते आग के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। इस पर पुलिस भी पहुंच गई और व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई। वहीं मौके पर दो दमकल भी पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया।

आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि ऊपर बिजली कनेक्शन नहीं था। ऐसे में शार्ट सर्किट की भी संभावना नहीं है। नुकसान का भी आंकलन अभी नहीं हो सका है।

Back to top button