देश -विदेशवायरलस्लाइडर

बड़े हादसे का शिकार होने से बचा वायुसेना का विमान…रनवे से निकल गया था काफी आगे…

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का एएन 32 विमान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचा।



मिली जानकारी के अनुसार विमान में उड़ान भरते वक्त कोई तक्नीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान रनवे से काफी आगे निकल गया। हालांकि इस दौरान कोई जान-मान का नुक्सान नहीं हुआ।
WP-GROUP

एयरफोर्स के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। बता दें कि एयरपोर्ट के रनवे संख्या 27 से उड़ान भरते समय विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर एयरपोर्ट को पार कर गया। जिसके बाद से रनवे संख्या 27 को विमानों के परिचालन के लिए बंद कर दिया गया।

यह भी देखें : 

लाइन लगने की जरुरत नहीं…मोबाइल से बनाए टिकट…रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पावर हाउस, भाटापारा और तिल्दा-नेवरा रेलवे स्टेशन में QR Code स्कैन करते ही मिलेगी टिकट…

Back to top button
close