
बालोद जिले के जनपद पंचायत डौंडीलोहारा सीईओ ने ग्राम पंचायत सचिव को सिर्फ इसलिए हटाने का प्रस्ताव भेजा कि वह महिला है। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद सीईओ के इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अब लगभग एक साल बाद यही पत्र सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इसके चलते कलेक्टर ने जनपद सीईओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
एक तरफ जहां देश में लड़का और लड़की के समानता की बात की जा रही है। उन्हें एक समान शिक्षा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी कुछ सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधि अभी भी पुरानी मान्यता को लेकर चल रहे हैं। ऐसा ही मामला बालोद जिले में देखने को मिला है।
जानकारी के मुताबिक सरपंच ग्राम पंचायत भेड़ी ने साल 2020 में जनपद पंचायत डौंडीलोहारा सीईओ को पत्र लिखकर वहां की सचिव को सिर्फ इसलिए हटाने के प्रस्ताव दिया था कि वह एक महिला हैं। उसने प्रस्ताव में लिखा था कि उसके ग्राम पंचायत में काम ज्यादा है। इसके चलते वहां से महिला सचिव को हटाकर उनकी जगह पुरुष सचिव की पदस्थापना की जाए।
इसके बाद सीईओ डौंडीलोहारा ने 17 दिसंबर 2020 को उसी प्रस्ताव का हवाला देते हुए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा। पत्र में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत भेड़ी में काम की अधिकता है। इसलिए वहां से महिला सचिव को हटाकर उनकी जगह झिटिया ग्राम पंचायत के सचिव रामेश्वर गोटामे को अतिरिक्त प्रभार दिया जाए। जनपद सीईओ ने यह तक आदेश जारी करने से पहले यह भी नहीं सोचा की उनके एक पत्र से लड़का लड़की एक समान के सिद्धांत पर चलने वाली सरकार और लोगों की भावना को कितनी ठेस पहुंचेगी।
जारी किया पदस्थापना का आदेश, लेकिन कही जा रही नहीं हटाने की बात
एक तरफ जहां डौंडीलोहारा सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र में लिखा है कि महिला सचिव को हटाकर उनकी जगह झिटिया के सचिव को वहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाए और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। वहीं जिला पचायत सीईओ बालोद डॉ. रेणुका श्रीवास्तव का कहना है कि महिला सचिव का स्थानांतरण नहीं किया गया। सरपंच के प्रस्ताव पर जनपद सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को वह पत्र भेजा था।
नोटिस का जवाब आने के बाद होगी कार्रवाई
बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे का कहना है उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसके लिए जनपद सीईओ को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद उनके खिलाफ जो भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी उसकी जानकारी दी जाएगी।