छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मोदी, रमन की फोटो युक्त तस्वीरो को लगाकर योग दिवस मनाना योग शास्त्र के प्रर्वतक ऋषि-मुनियो का अपमान: कांग्रेस

रायपुर। योग दिवस के कार्यक्रम पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि योग भारत की आदिकाल से सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा रहा है। योग से शरीर स्वस्थ होता है, स्मरण शक्ति बढ़ती है, आत्म विश्वास का स्तर भी उंचा होता है, योग लाभदायी है यह प्रमाणित है। भारत के ऋषि मुनियो ने अपनी साधना और तपस्या से योग का ज्ञान दिया है, पंरन्तु छत्तीसगढ़ में योग दिवस के अवसर पर झूठे फर्जी संख्या बल पर राजनैतिक प्रचार-प्रसार और झूठी वाहवाही प्राप्त करना रमन सरकार के आदत में शुमार हो गया है।



प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि रमन सिंह बताये महासंमुद में योग के अवसर पर पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर और भाजपा समर्थित विधायक विमल चैपड़ा की नोक-झोक योग की किस श्रेणी में आता है। योग के नाम पर एक करोड़ संख्या बताने वाले यह भी बताये की महासंमुद के पूर्व विधायक पूनम चंद्राकर और वर्तमान विधायक विमल चैपड़ा की बीच योग के नाम पर हुये विवाद के कारण कलेक्टर महासंमुद में योग करने पहुंचे बच्चों को वापस लौटाया। क्या उन बच्चों की संख्या भी रमन सिंह सरकार द्वारा प्रचारित एक करोड़ की संख्या में शामिल है? अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में एक करोड़ लोगो का रिकार्ड बनाने का दावा किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री रमन सिंह की फोटो युक्त तस्वीरो को लगाकर योग दिवस मनाने का ढ़िढौरा पीटना न्यायोचित नहीं यह ऋषि मुनियो का अपमान है।

Back to top button