छत्तीसगढ़यूथ

बिजली विभाग में काम भी सीखो, पैसे भी पाओ… 111 युवाओं को मिलेगी एप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8 से 9 हजार रुपए… ऐसे करें आवेदन…

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक कुल 111 लोगों को यह अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। इसमें इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा, सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा धारी युवकों को मौका दिया जाएगा। नियम के मुताबिक ग्रेजुएट हो चुके बेरोजगारों को हर महीने 9000 और डिप्लोमा धारी युवकों को हर महीने 8000 दिए जाएंगे।

समझ लें ये नियम
अप्रेंटिसशिप के लिए ग्रैजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के टेक्निशियंस का चुनाव उनके मार्कशीट के नंबरों के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा नंबर वालों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

अप्रेंटिसशिप सिर्फ 1 साल के लिए होगी इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में अस्थाई या स्थाई तौर पर किसी तरह की नौकरी नहीं दी जाएगी।

जो कैंडिडेट पहले इस तरह का प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं वह आवेदन नहीं कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
अप्रेंटिसशिप के लिए 10वीं और 12वीं की अंकसूची की फोटो कॉपी, ग्रेजुएशन और डिप्लोमा की मार्कशीट, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कास्ट सर्टिफिकेट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

आवेदन डाक के जरिए भेजे जा सकते हैं या फिर दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पते पर जाकर जमा किया जा सकता है। आवेदन जमा करने के लिए कार्यालय का पता है- मुख्य अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कोटा रोड गुढ़ियारी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471