क्राइमछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरल

प्रेमी जोड़े ने लगाई नदी में छलांग, युवती की मौत

रवीश अग्रवाल, बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज कनहर नदी पुल पर आज सुबह एक बेहद चौका देने वाली घटना हुई जब एक लड़का और लड़की ने पुल से नदी मे छलांग लगा दी। जिसके बाद रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुची है दोनों को घायल अवस्था में रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

दोनो की हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया है। घटना के सम्बन्ध में सीमा अगरिया (18 वर्ष), पिता बसंत अगरिया, बलरामपुर विकाशखण्ड के जतरो ग्राम की निवासी के भाई ने बताया की आज सुबह उसे मंजय अगरिया (20 वर्ष), पिता अमर अगरिया, झारखंड के भंडरिया प्रखंड का निवासी ने फ़ोन करके रामानुजगंज में होने की जानकारी दी और लड़की को ले जाने की बात भी कही। लेकिन लड़की के भाई के आने से पहले ही दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। मौके पर ही लड़की की मौत हो गयी और लड़के की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

यह भी देखें – प्रेमी के संग पकड़ाई B.Sc की छात्रा ने नानी को मार डाला

Back to top button
close