बजट पर मुख्यमंत्री ने विपक्षी विधायकों से मांगे सुझाव

रायपुर। फरवरी में होने वाले बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पक्ष-विपक्ष दोनों की बैठक ले रहे हैं। बुधवार को बजट सत्र से पहले चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विपक्षी विधायकों को मंत्रालय बुलाया था। विपक्षी विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ.रमन से अपने क्षेत्र के विकास संबंधी व अन्य मामले को लेकर चर्चा की। जिन्हें बजट के हिसाब से राज्य सरकार बजट में शामिल कर सकती है। हर बार की तरह इस बार भी सरकार विपक्षी विधायकों से बजट को लेकर प्रस्ताव मांगी है और फि र जरूरत और फं ड के हिसाब से बजट में उन मांगों का प्रावधान किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष के टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस के अधिकांश विधायक बजट पूर्व चर्चा में शामिल रहे। नेता प्रतिपतक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा सरगुजा में प्रमुख मांग मेडिकल कालेजों में संसाधन के साथ-साथ महिला पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कालेज की है।