छत्तीसगढ़

स्मार्ट आंगनबाड़ी के स्मार्ट बच्चों ने सुनाया पहाड़ा और गाना, जीता प्रभारी सचिव का दिल…

रायपुर। स्मार्ट आंगनबाड़ी के स्मार्ट बच्चों ने पहाड़ा और गाना सुना कर वित्त विभाग के प्रमुख सचिव और रायपुर जिले के प्रभारी सचिव अमिताभ जैन का दिल जीत लिया। श्री जैन ने इन बच्चों की इस प्रस्तुति की जमकर सराहना करने से भी नहीं चूकें। हुआ यूं कि लोक सुराज अभियान के तहत रायपुर जिले के प्रभारी सचिव अमिताभ जैन तिल्दा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ईल्दा पहुंचे जहां गांव के स्मार्ट आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।


जिला खनिज न्यास से जिले के 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट आंगनबाड़ी के केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इन केन्द्रों में डीएमएफ से एलईडी टेलीविजन, होम थियेटर, डबल बर्नर गैस चुल्हा व सिलेण्डर, ओव्हरहेड वॉटर टैंक, वाटर फिल्टर, फ्रिज, प्रेशर कुकर व अन्य बर्तन, टेबल व चेयर, शूज स्टैण्ड, फिसलपट्टी, झूला, बाउण्ड्रीवॉल व परिसर मे टाईल्स, गार्डन का विकास, भवन की आकर्षक पेंटिंग के साथ ही बच्चों के बौद्धिक विकास संबंधी खिलौने प्रदान किए गए है।

यह भी देखें – केंद्रीय सचिव पहुँचे कोरबा के स्कूल, बच्चों से किया सवाल-जवाब

Back to top button
close