
रायपुर। राज्यसभा चुनाव परिणामों के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सत्य बलिदान और प्रेम में विश्वास रखने वालों का प्रदेश है। छत्तीसगढ़ की अस्मिता की संज्ञा सीधे सरल स्वाभिमानी व्यक्ति को ही दी जा सकती है। श्री पुनिया ने कोई गलत बात नहीं कही। अंतागढ़ में मिलकर की गई खरीद फरोख्त से लोकतंत्र की हत्या और जाति प्रमाण पत्र में बार-बार स्पष्ट सांठगांठ के बाद अब राज्यसभा चुनावों के लिए हुए मतदान से जोगी-रमन की सांठगांठ फिर से उजागर हुई है। यह साबित हो गया है कि पुनिया का बयान तो एक बहाना था, असली मकसद रमन से पैसे कमाना था।
श्री बघेल और श्री सिंहदेव ने कहा कि पहले कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू के पक्ष में मतदान करने की बात कहकर आज छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के द्वारा किसी का नाम लेकर नहीं कही गई बात को खुद अजीत जोगी के नाम से जोड़कर तीन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान नहीं किया जिससे जोगी पार्टी का चरित्र भी जग जाहिर हो गया है। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने तो किसी को नाम लेकर जयचंद नहीं कहा था। आज यह बात एक बार फिर से उजागर हो गई है कि जोगी पार्टी भाजपा की बी-टीम है और उसी से मदद लेती है और उसी की मदद करती है।
इन दोनों नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का बयान अब की बार और पहले में बहुत फर्क है। पहले कुछ लोग ऐसे थे जो पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ काम करते थे। अब यहां कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, कोई जयचंद नहीं है। भारतीय जनता पार्टी को जीताने का काम करते थे ऐसे जयचंद अब पार्टी से विदा हो चुके है। उस तरह की परिस्थितियां आज नहीं है जो हमारा प्रदेश का नेतृत्व है एकजुट होकर लगा है। सबने एकजुट होकर संकल्प लिया है प्रदेश के हित में प्रदेश के विकास के लिये हर हालात में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे और प्रदेश का विकास होगा।
यह भी देखे –कांग्रेसी MLA ने दिया भाजपा को वोट, रद्द हो राज्यसभा चुनाव