छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: खैरागढ़ उपचुआव मतगणना… लगभग 10 हजार वोटों से आगे चल रहीं हैं कांग्रेस प्रत्याशी…

खैरागढ़: खैरागढ़ विधान सभा उपचुनाव के बाद मतदानाना जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 9891 वोटों से आगे चल रहीं हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी को शुरुआत दौर की मतगणना से मिल रही बढ़त के साथ खैरागढ़ को जिला घोषित किए जाने की हलचल तेज हो गई है। इसके लिए अभी से सरकार की कवायद तेज हो गई है। सीएम सचिवालय से लेकर राजस्व व जीएडी विभाग के अमले को रविवार को बुला लिया गया है।

ज्ञातव्य है कि चुनाव अभियान के दौरान सीएम बघेल ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए कहा था कि कांग्रेस की जीत के 24 घंटे के भीतर जिला घोषित कर दिया जाएगा। इस दिशा में कांग्रेस ने कदम आगे बढ़ा लिया है।

Back to top button