
बलरामपुर, पवन कश्यप:- हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा घोषित नए उप तहसील डौरा में ग्रमीणों की मांग पर सात ग्राम पंचायतों को सामील नहीं किये जाने किये जाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रतिनिधि धीरज सिंह देव ने सैकड़ो ग्रमीणों के साथ बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव लगातार क्षेत्र की समस्यओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं शनिवार को उन्होंने ग्रमीणों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा घोषित नए उप तहसील में ग्राम पंचायत मुरका, कपिकदेव पुर, बसेरा कला, गिरवर गंज, केरता, कोटरकी तथा मानिकपुर को न जोड़ने की मांग करते हुए बलरामपुर कलेक्टर ज्ञापन सौंपा है.
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन मेँ उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा डौरा को नया तहसील घोषित किया गया है उक्त तहसील में ग्राम पंचायत मुरका, कपिलदेवपुर,बसेरा कला,गिरवर गंज, केरता, कोटरकी तथा मानिकपुर को सम्लित किया गया है जिससे उक्त पंचायत के निवासी काफी परेशान हैं उक्त पंचायतों से वर्तमान तहसील बलरामपुर की दूरी लगभग 25-30 किलोमीटर है किंतु नए तहसील डौरा जाने के लिए 50-55 किलोमीटर कीसफर तय करना पड़ेगा.
साथ ही उन्हें आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पाएगी, उन्होंने मांग किया है कि नए घोषित तहसील डौरा में ग्राम पंचायत मुरका, कपिलदेवपुर,बसेरा कला,गिरवरगंज, केरता कोटरकी तथा मानिकपुर को न जोड़ा जाए उन्होंने कहा है कि यदि इसपर पहल नहीं किया जाता है तो क्षेत्र की जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी ऊंच कायार्लय की होगी।