छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर पुलिया को किया क्षतिग्रस्त…

सुकमा: जिले के कोंटा भेज्जी मार्ग में कोत्ताचेरु एवं गोरखा के बीच नक्सलियों ने एक छोटी पुलिया को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। नक्सलियों के कोर एरिया में बनने वाले नए कैम्प के निर्माण के लिए सामग्री ले जाने वाले मार्ग पर अवरोध उत्पन्न करने के उद्देश्य से पुल को आईईडी विस्फोट कर उड़ाने का प्रयास नक्सलियों ने किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा विस्फोट की घटना को बीती रात 09 बजे अंजाम दिया गया है। घटना के बाद डीआरजी के जवानों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली अंधरे का फायदा उठाकर भाग गए। सुबह होते ही जवानों की मौजूदगी में पुल मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इसकी पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है।

Back to top button