छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने की ग्राम पटेल की गला रेतकर हत्या…पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप…

जगदलपुर। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने एक ग्राम पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी। दरभा थाना क्षेत्र के कांदानार गांव में बीती मध्य रात लगभग 40 की संख्या में वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया।

नक्सलियों ने ग्राम पटेल श्माम सुंदर उर्फ जट्टू को घर से बाहर निकाला और परिजनों के सामने ही उसकी टंगिया एवं फरसे से गला रेतकर बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। नक्सलियों ने जट्टू पर नक्सलवाद की खिलाफत करने के आरोप लगाए हैं।



नक्सलियों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि जट्टू उनकी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाता रहा है। इसीलिए उसे सजा दी गई है। दरभा थाना प्रभारी रामविलास नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुआ और शव का दरभा लाकर पोस्टमोर्टम करवाया गया है।

यह भी देखें : अगर आप भी कुछ इस तरह करते हैं मोबाइल चार्ज… तो जाइए सावधान… 

Back to top button
close